छह क्विंटल मिलावटी दूध फिंकवाया

चंबा। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। गांवों से शहर के लिए आने वाले दूध की चैकिंग की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंबा की मौजदूगी में छह क्विंटल मिलावटी दूध को मौके पर ही फिंकवा दिया गया। दूध विक्रेताओं को दोबारा मिलावटी दूध न बेचने की हिदायत दी गई। साथ ही दो नामी कंपनियों के पैकेट बंद दूध व दही के सैंपल भरे गए हैं। इन्हें जांच के लिए कंडाघाट लेब भेजा गया है। फूड इंस्पेक्टर दीपक आनंद ने बताया कि मिलावटी दूध दोबारा पकड़े जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर चैकिंग अभियान जारी रहेगा। मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के शाम सिंह, जर्म सिंह, पुलिस विभाग के कांस्टेबल विनोद कुमार व देसराज भी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश वर्मा ने बताया कि मिलावटी दूध नष्ट कर दिया गया है। बाहरी राज्यों से सप्लाई होने वाले पैकेट बंद दूध व दही के सैंपल भरे गए हैं। सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब में भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी व सैंपल भरने का सिलसिला दीवाली तक जारी रहेगा।

Related posts