चोटिल हुए कोहली, दूसरा वनडे खेलना तय नहीं

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ पहले वन-डे मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए। कोहली पाकिस्तान की पारी में 41वां ओवर डाल रहे थे। हल्के हल्के कदमों से जब वह बॉलिंग क्रीज पर पहुंचे तभी उनका पैर फिसल गया और वह घुटने के बल जमीन पर गिरे।

जमीन पर गिरते ही कोहली के दर्द से कराहने की आवाज स्टंप्स के माइक्रोफेन से सुनाई दी। कोहली जमीन पर लेट गए थे और दर्द से कराहने लगे। टीम फिजियो तुरंत मैदान में पहुंचे और उनके दाएं घुटने को देखा। कोहली को मैदान से बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर भी मैदान में लाया गया लेकिन वह लड़खड़ाते हुए ही मैदान से बाहर चले गए।

बोर्ड सचिव संजय जगदाले ने कहा कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को चेन्नई में पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए। उनका मैच के बाद एमआरआई किया गया। उन्होंने कहा कि उनके प्रमुख लिगामेंट सही है। उनके घुटने में हल्की चोट आई है।

इलाज के बाद वह चोट से उबर रहे हैं। उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी और वह तीन जनवरी 2013 को कोलकाता में दूसरे मैच में खेल पाएंगे या नहीं इस पर अगले दो दिन में फैसला किया जाएगा।

Related posts