चोटियों पर हिमपात, धर्मशाला में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश

चोटियों पर हिमपात, धर्मशाला में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश

धर्मशाला/मुल्थान। जिला कांगड़ा के दुर्गम पर्यटन क्षेत्र बरोट और मुल्थान में दूसरे दिन भी ताजा हिमपात हुआ। इस कारण शुक्त्रस्वार को भी मुल्थान-बड़ागांव और बरोट-मियोट में बस सुविधा बंद रही। वहीं सुबह के समय धौलधार की पहाड़ियों और त्रियुंड में ताजा हिमपात होने से क्षेत्र में शीतलहर तेज हो गई।

हालांकि दोपहर को कुछ समय के लिए धर्मशाला में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में शुक्त्रस्वार को भी मौसम साफ रहा। इससे लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों में अब भी मायूसी का माहौल है। उधर, शाम को धर्मशाला में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई।?पालमपुर, राजा का तालाब में भी बारिश दर्ज की गई।

ज्वालामुखी में बूंदाबांदी हुई। वहीं डीसी ने बर्फबारी की स्थिति में सैलानियों और स्थानीय लोगों से ऊपरी इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।

Related posts