चिल्ड्रन पार्क में लगेंगे झूले

चंबा। चिल्ड्रन पार्क का जल्द जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए नगर परिषद की ओर से लगभग तीन लाख 64 हजार 426 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। चिल्ड्रन पार्क में नप की ओर से जहां फेबरिकेटिड झूले लगाए जाएंगे, वहीं नए बेंच भी लगाए जाएंगे। साथ ही पार्क में चारों ओर टाइलें बिछाई जाएंगी और टूटी-फूटी रेलिंग को ठीक किया जाएगा। इसके अलावा पार्क के सौंदर्यकरण के लिए रंग बिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी और पाथ भी बनाया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष अनीता ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद को चिल्ड्रन पार्क के जीर्णोद्धार के लिए लगभग तीन लाख 64 हजार 426 रुपये मंजूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण क ार्य के लिए नगर परिषद ने टेंडर भी करवा दिए हैं। जल्द इसके जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चौगान नंबर चार स्थित चिल्ड्रन पार्क की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। यहां पर लगे झूले क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चौगान के चारों तरफ लगाई गई रेलिंग भी टूट गई है और पार्क की हालत दयनीय बनी हुई है। इस कारण नौनिहालों को खेलने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। शाम के वक्त शहर के नौनिहाल चिल्ड्रन पार्क में खेलने पहुंचते हैं, लेकिन पार्क की हालत खस्ता होने के कारण उन्हें निराश हाथ लगती है। अब नगर परिषद की ओर से जल्द इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा। इससे नौनिहालों को काफी सुविधा मिलेगी।

Related posts