चार लाख ने टेका मां के दरबार में माथा

नयनादेवी (बिलासपुर)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री नयनादेवी मंदिर में इस साल होला-मोहल्ला पर खूब धूम रही। मेले के दौरान करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर मां नयनादेवी के दरबार में माथा टेका। पूरा इलाका इस दौरान देवी के जयकारों से गुंजायमान रहा।
नयनादेवी मंदिर में होली के मौके पर हर साल होला-मोहल्ला उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस दौरान देवी के दर्शन के लिए हिमाचल के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के जत्थे नयनादेवी पहुंचे। जो बोले सो निहाल, जय माता दी के जय उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं की टोलियां मंदिर पहुंची। संख्या बढ़ने के कारण श्रद्धालुओं को फ्लाई ओवर से होकर मंदिर में भेजा गया। आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला मेला में माथा टेकने वाले श्रद्धालु जिला बिलासपुर के गुरु का लाहौर होते हुए नयनादेवी पहुंचते हैं। यहां देवी से आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी परिक्रमा की जाती है। मंदिर अधिकारी मदन लाल शर्मा ने बताया कि होला मोहल्ला मेला सुख शांति के साथ संपन्न हो गया है। अब मंदिर न्यास ने चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियां शुरू कर दी है। होला मोहल्ला मेला में उमड़ी भीड़ पर नियंत्रण रखने में सुरक्षा कर्मियों, पुलिस व होमगार्ड के जवानों की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि इस दौरान करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका।

Related posts