चार युवक तवी नदी में डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सेना का शौर्य देख लोगों ने लगाए नारे

जम्मू

रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू ऑपरेशन
तवी नदी का जलस्तर सोमवार को अचानक बढ़ने से मछलियां पकड़ने गए चार युवक नदी की तेज धारा में फंस गए। बचाओ-बचाओ की आवाजों से इलाका गूंज उठा। देखते ही देखते सड़क और पुल पर जाम लग गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सभी को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद वायुसेना को इसकी सूचना दी गई। जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।यह रेस्क्यू ऑपरेशन तकरीबन एक घंटे तक चला। इस दौरान काफी संख्या में इलाके के लोग घरों से बाहर निकले।

रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू ऑपरेशन
महिलाएं, बच्चे, युवा व बुजुर्ग सड़क व भगवती नगर पुल पर खड़े रहे। इस ऑपरेशन के सफल होने पर घटनास्थल पर मौजूद करीब दो हजार लोगों ने सेना के जवानों के शौर्य को सलाम किया।घटनास्थल भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय के जयकारों से गूंज उठा।

रेस्क्यू ऑपरेशन
रेस्क्यू ऑपरेशन
आपको बता दें कि शुक्रवार और शनिवार को हुई तेज बारिश से तवी, चिनाब समेत अन्य नदियां उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील भी की है कि वह नदियां के समीप जाने से बचें।

Related posts