चट्टान खिसकने से एक दर्जन दुकानदारों को खतरा

मंडी। मूसलाधार बारिश के कहर से मंडी शहर में भी नुकसान हुआ है। रविवार को हुई भारी बारिश के चलते ल्हासा गिरने से थनेहड़ा मुहल्ला में मकान और विक्टोरिया ब्रिज के पास दुकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। मूसलाधार बारिश से थनेहड़ा मुहल्ला में स्थानीय निवासी देवी राम के मकान के आगे ल्हासा गिरने से दो मंजिला मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है। देवी राम ने बताया कि रविवार सुबह हुई भारी बारिश से उनके मकान के डंगे के आगे की जमीन धंस गई। जिससे मकान को खतरा पैदा हो गया। उन्होंने इस बारे में तहसीलदार सदर को सूचना दे दी है। राजस्व विभाग की ओर से अभी तक कोई भी नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचा है। हालांकि, विभाग की ओर से फौरी राहत के रूप में एक तिरपाल दिया गया है। इस मलबे से नीचे के और मकानों को भी खतरा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते उनके मकान के आगे डंगा लगाया जाए। जिससे उनके मकान की सुरक्षा हो सके। इधर, एनएच पठानकोट-मंडी पर विक्टोरिया पुल के पास चट्टान गिरने से एनएच के अलावा करीब एक दर्जन दुकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय दुकानदारों विनोद कुमार, द्वारका देवी, प्रकाश चंद, चुघु राम, काकू, हरीश कुमार, केवल राम, दीपक, हेमराज, हिमरू आदि का कहना है कि अभी भी पहाड़ी पर तीन चट्टानें अटकी हुई हैं। जिनके गिरने से उनकी दुकानों को खतरा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते इन चट्टानों को तोड़ कर करीब एक दर्जन दुकानदारों की जानमाल की रक्षा की जाए।

Related posts