गुरैण खड्ड की बाढ़ में एक व्यक्ति बहा

बालीचौकी (मंडी)। सराजघाटी में भारी बारिश से कई जगहों पर नुकसान हुआ है। जबकि उपतहसील बालीचौकी की ग्राम पंचायत मुराह की गुरैण खड्ड में एक व्यक्ति की बह जाने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। गेहर सिंह पुत्र मेघ सिंह गांव शडैन ग्राम पंचायत बागी भनवास उत्तरशाल क्षेत्र के कटौला से अपनी मां और भाई के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वे गुरैण खड्ड पार करने लगे तो अचानक खड्ड में पानी बढ़ गया। पानी के तेज बहाव में वह बह गया। इस दौरान उसके भाई ठाकुर दास ने भी खड्ड पार करने की कोशिश की तो वह पानी की तेज धारा में बहता हुआ किसी तरह बच तो गया, मगर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए तुरंत मंडी भेज दिया गया है।
इधर, नायब तहसीलदार कृष्ण भंडारी ने मौके पर जाकर प्रभावित परिवार को दस हजार की फौरी राहत प्रदान की। अभी तक गेहर सिंह का शव नहीं मिल पाया। उसकी तलाश जारी है। दूसरी ओर ग्राम पंचायत कलहणी के सराची में राजकीय प्राथमिक पाठशाला सराची का किचन शेड ढह गया है। जबकि पाठशाला भवन में भी दरारें आ गई है। इसी पंचायत के नरोड़ी गांव में नोक सिंह का मकान ढह गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत खोलानाल के शैहणू गांव में भूस्खलन की वजह से लोगाें के खेत एवं पैदल रास्ते भी ढह गए हैं। बालीचौकी पंचायत के बाहुगी में भी भारी वर्षा से किसानों की फसल खराब हुई है। वहीं बारिश के चलते सड़क मार्ग भी जगह जगह से अवरुद्ध है । बालीचौकी थाची सड़क पिछले एक सप्ताह से बंद है। पंडोह-बागी, गाड़ागुसैनी-छतरी, लंबाथाच चिउणी एवं लंबाथाच से कलहणी सड़क पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ी है। नायब तहसीलदार बालीचौकी कृष्ण भंडारी ने कहा कि क्षेत्र में हुए नुकसान के आकलन को लेकर शीघ्र ही रिपोर्ट तलब की है।

Related posts