चंबा में 100 परिवारों को मिला अपना घर

चंबा। जिला के 100 गरीब परिवारों का अपना घर बनाने का सपना साकार हो गया है। सरकार की ओर से गृह अनुदान योजना के तहत गरीब परिवारों क ो गृह निर्माण के लिए 89 लाख 15 हजार 400 रुपये की राशि मुहैया करवाई गई है। इससे लोगों को घर बनाने में काफी सहूलियत मिली है। जानकारी के मुताबिक जिला चंबा में गृह अनुदान योजना के तहत वर्ष 2012-13 में कुल 184 गृह निर्माण के मामले स्वीकृत किए गए। इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 113 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए 64 मामले स्वीकृत किए गए। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सात मामले मंजूर हुए हैं। इनमें से 100 के करीब घरों का निर्माण हो चुका है। इसके लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक मामले विभाग की ओर से 89 लाख 15 हजार 400 रुपये की राशि खर्च की गई है। अनुसूचित जाति वर्ग के 57 घरों के निर्माण के लिए विभाग की ओर से तीन लाख 39 हजार 500 रुपये की राशि खर्च की गई। अनुसूचित जनजाति वर्ग के 39 घरों पर 31 लाख 400 रुपये और ओबीसी के तहत चार घरों कि निर्माण पर तीन लाख रुपये खर्च हुए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक मामले विभाग के जिला कल्याण अधिकारी आरके बंसल ने बताया कि गृह अनुदान योजना के तहत 100 के करीब घरों का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग की ओर से लाखों रुपये की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गृह निर्माण के लिए विभाग की ओर से पात्र लोेगों को 48 हजार 500 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि दो किस्तों में जारी की जाती है।

Related posts