चंडीगढ़ में डकैती, ऊना में अलर्ट

ऊना। चंडीगढ़ में बैंक डकैती के बाद ऊना में अलर्ट जारी किया गया। ऊना पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी करके पंजाब की ओर से आने जाने वाली सभी गाड़ियों को रोका। इन गाड़ियों की पुलिस ने बारीकी से तलाशी भी ली। रोकी जाने वाली गाड़ियों में टवेरा गाड़ियों पर पुलिस की अधिक नजर रही।
चंडीगढ़ से ऊना पुलिस को मिली सूचना के अनुसार बैंक डकैती में तीन टवेरा गाड़ियां शामिल थीं। तीनों टवेरा गाड़ियां हरियाणा नंबर की बताई जा रही हैं। ऊना के मैहतपुर, रक्कड़, अंब, गगरेट, पंडोगा समेत अन्य बार्डर इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रही। चंडीगढ़ से मिले टेलिफोनिक मैसेज में ऊना पुलिस को अलर्ट करते हुए कहा गया कि डकैती में शामिल गाड़ियां ऊना की ओर भी आ सकती हैं। ऊना में रक्कड़ के समीप ऊना सिटी चौकी प्रभारी हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी की थी। हरीश गुलेरिया ने बताया कि चंडीगढ़ में वारदात की सूचना पर नाका लगाया गया है। उन्होंने बताया कि नंगल चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। ऊना के एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि डकैतों के ऊना की ओर भागने की सूचना पर जिले भर के पंजाब से सटे इलाकों में नाके लगाए गए हैं। एसपी ने बताया कि सूचना के मुताबिक इनमें से एक गाड़ी के पिछले हिस्से में गोलियां भी लगी हैं। गोलियों के निशान गाड़ी पर स्पष्ट देखे जा सकते हैं।

Related posts