घर की शुद्धि के चक्कर में ठगी

टाहलीवाल(ऊना)। ज्योतिषी के चक्कर में आकर एक व्यक्ति को घर की शुद्धि एवं सुख संपति्त हासिल करनी महंगी पड़ गई। ज्योतिषी के चक्कर में व्यक्ति ने लगभग 3 लाख के आभूषण गंवा दिए। जिसमें अढ़ाई लाख के सोने एवं 50 हजार की चांदी के आभूषण शामिल है। नाटकीय ढंग में हुई ठगी की घटना से क्षेत्र के लोग सन्न हैं। ठगी का शिकार हुए टाहलीवाल के शीतल राम पुत्र मंशा राम ने बताया कि एक फ रवरी को टाहलीवाल में एक व्यक्ति ने उससे दुकान किराए पर ली, जो सूर्य ज्योतिषी के नाम से कार्य करता था। उसने अपना नाम पंडित आरके शास्त्री निवासी पंजाब बताया। जिसके बाद से पंडित का शीतल राम के घर आना जाना लगा रहा। एक दिन शातिर ने शीतल राम को कहा कि वह अपने घर की शुद्धि करवाए। जिससे आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी।
जिसके लिए ज्योतिषी ने शीतल राम को उसके गहने एक बंद डिब्बे में डालने एवं पूजा करने की बात कही। शीतल राम शातिर की बातों में आ गया तथा शनिवार को सुबह उस शातिर ठग ने घर पर पूजा शुरू की एवं सारे गहने एक बंद डिब्बे में रख दिए और कहा कि बंद डिब्बे को रात में खोले। शनिवार को जब शीतल राम ने डिब्बा खोला तो उसमें गहने मौजूद थे। सोमवार को दोबारा ऐसी ही पूजा करने की बात कही। ठग ने शीतल राम को जल का छिड़काव पूरे घर में करने के लिए कमरे से बाहर भेजा और पीछे से शातिर ने बंद डिब्बे में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया और शीतल राम को रात 3 बजे इस डिब्बे को खोलने को कहा। वहीं ज्योतिषी ने कहा कि उसके घर में कोई बीमार है, इसलिए उसे घर जाना पड़ेगा। जिसके लिए उसकी गाड़ी का प्रबंध भी शीतल ने किया और गाड़ी नवांशहर में छोड आई। रात को जब शीलत ने डिब्बा खोला तो डिब्बे से गहने गायब थे। एसएचओ हरोली महेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि ऐसी शिकायत आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts