घरों में घुसा बरसाती नाले का पानी

रामनगर। ओखलढूंगा क्षेत्र में बरसाती नाले ने एक सप्ताह पूर्व अचानक रुख बदलकर जबरदस्त तबाही मचा दी। उफनाए नाले का पानी घरों में घुस गया। एकाएक नाले का पानी घरों में आने से दहशतजदा लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर भाग गए। बरसाती नाले से करीब दर्जन भर लोगों के घरों में सामान बर्बाद हो गया। किसानों की फसल चौपट होने से उनके सामने जीविका का संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों के मुताबिक ओखलढूंगा क्षेत्र में भैंस किला नाला, डौन गधेरा उफान पर आ गया। नाले का पानी खताम चोक के कुंवर सिंह, भवान सिंह, राजेंद्र सिंह, खीम सिंह के घरों में भर गया। प्रभावित ग्राम प्रधान माया देवी और अन्य पड़ोसियों के घरों में रह रहे हैं। गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट भी पैदा हो गया है। नाले ने मचाई तबाही से ग्रामीण बेघर हो गए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी ज्ञापन सौंपकर प्रभावितों को राहत देने के साथ ही नाले से गांव को हो रहे खतरे से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में कुंवर सिंह, कैलाश राम, टीका राम, किशोर राम, पुकार चंद्र, जोगा राम, प्रकाश चंद्र, करम सिंह, गजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, भूपाल सिंह आदि शामिल हैं

Related posts