घनश्याम, कुलदीप, अमर सिंह एवं मोहन सिंह को सौंपी सरदारी

मंडी। कांग्रेस ने बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन की कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार को हणोगी, बांधी, निशार तथा थूवारी बूथ कांग्रेस कमेटियों का गठन किया गया। हणोगी बूथ कांग्रेस कमेटी का प्रधान घनश्याम सिंह को बनाया गया, जबकि उपप्रधान प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष मेघ सिंह, सचिव सूबे राम, सहसचिव लाभ सिंह तथा सदस्य भीम सिंह, शकुंतला, कुसमा देवी, धर्मपाल, मोहर सिंह, अमरा देवी, बेद राम, चमन लाल, इंदिरा देवी, राधा देवी, शंकू राम एवं जय सिंह को चुना गया है। बांधी बूथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलदीप चंद, उपाध्यक्ष डबे राम, कुंज लाल एवं धर्म चंद, सचिव गोपाल, सहसचिव बेद राम, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद, सलाहकार नारद राम, मणी राम एवं तेज राम, कोआर्डिनेटर टिकमे राम, सदस्य इंद्र सिंह, चमारू राम, भानू प्रताप सिंह, निहाल सिंह, सोहन लाल, हिरदू, टोडर, हेमराज, किशन चंद, कालू राम, जीवन लाल, घनश्याम, राजू, राजेंद्र, निहाल सिंह, भीम सिंह, मुनीष कुमार एवं बुलेश कुमार को चुना गया है। निशार बूथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमर सिंह, उपाध्यक्ष तेज सिंह, दीवान चंद एवं चतर सिंह, सचिव टिकमे राम एवं नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सोहन लाल, सलाहकार बेद राम एवं घनश्याम, कोआर्डिनेटर कौले राम, देवी सिंह एवं दामोदर दास, सदस्य सूरजमणि, यादव सिंह, परस राम, सूबे राम, नोते राम, रोत राम, कुशल, रणजीत, डोले राम, प्यारे लाल, चौहान सिंह, कुर्म दत्त, भवना देवी, विमला देवी, भीमा देवी, नीलामणि एवं प्रवीण कुमार को चुना गया। थूवारी बूथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह को बनाया गया, जबकि उपाध्यक्ष जय सिंह, सचिव सरनपत, कोषाध्यक्ष निहाल सिंह, सहसचिव नीलामणि, सलाहकार बेद राम एवं केसर सिंह, कोआर्डिनेटर प्रेम सिंह तथा सदस्य कौल सिंह, रूप सिंह, उधम सिंह, मान सिंह, प्यारे लाल, रजनीश कुमार, मनोहर, परस राम, मणि राम, दीपू, रतीम सिंह, चतर सिंह, राजकुमारी, हरि सिंह, मेहर चंद, रमेश कुमार, भूरी सिंह, रचना देवी, सविता देवी, मीरा देवी, बेद राम, रमेश कुमार एवं केहर सिंह आदि को चुना गया है। समस्त कार्यकारिणियों का गठन ग्राम पंचायत बांधी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शेर सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

Related posts