गीतिका शर्मा को मंत्री ने बताया कांडा का नौकर

दिल्ली (वीरेन्द्र खागटा) नेताओ के महिला विरोधी बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हरियाणा की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले को छोटा केस बताते हुए गीतिका को गोपाल कांडा का नौकर करार दिया है।

एक निजी समाचार चैनल के अनुसार पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के जन्मदिन के मौके पर आयोजित समारोह में हरियाणा के रोजगार मंत्री शिवचरण शर्मा ने कहा कि गीतिका खुदकुशी केस कोई बड़ा मामला नहीं है। बात बस इतनी सी है कि कांडा ने एक गलत नौकर रख लिया था।

गत 29 दिसंबर को कांडा के जन्मदिन समारोह में शर्मा ने यह बयान दिया। इस बयान से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा लिया है। यह मामला फिलहाल अदालत में है। इसमें अभी तक कांडा को जमानत भी नहीं मिली है। मालूम हो कि महिलाओं को लेकर हाल ही में कई नेता बेतुके बयान दे चुके हैं।

Related posts