गरीबों के आशियानों को सरकार से मांगा अतिरिक्त पैसा

शिमला। नगर निगम के आशियाना -2 प्रोजेक्ट के तहत बन कर तैयार 176 मकानों के निर्माण पर हुए अतिरिक्त व्यय की राशि प्रदेश सरकार से मांगने के प्रस्ताव पर सदन की बैठक में मुहर लगाई गई। योजना के तहत एक मकान के निर्माण पर अनुमानित लागत 3.46 लाख रुपये थी जो बढ़कर 5.54 लाख हो गई। 2.8 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि बीपीएल परिवार के पात्र लोगों के स्थान पर प्रदेश सरकार से मांगने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। आशियाना – 2 प्रोजेक्ट के बारे में निगम आयुक्त एमपी सूद ने बताया कि 176 मकानों की 35 साल के लिए लीज की जानी है। इन आवासों को संबंधित व्यक्ति सबलेट नहीं कर पाएगा। सदन में पार्षदों ने बीपीएल परिवारों से संबंधित विधवाओं व एकल नारियों को भी योजना का लाभ देने का निर्णय लिया। प्रस्ताव पर चर्चा के बाद निगम महापौर संजय चौहान ने नगर निगम की ओर से पास प्रस्ताव सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने की औपचारिक घोषणा की।

शिफ्ट हुए 12 करोड़ से मिले राहत : सुरेंद्र चौहान
नगर निगम पार्षद सुरेंद्र चौहान ने चर्चा के दौरान कहा कि जेएनएनआरयूएम के तहत राजधानी शिमला को मिलने वाली करीब 12 करोड़ की राशि शिमला से धर्मपुर डायवर्ट कर दी गई थी। उन्होंने सुझाव दिया कि इस पैसे का सदुपयोग बीपीएल परिवारों से लिए जाने वाली अतिरिक्त व्यय राशि के रूप में किया जाना चाहिए।

मकान लेने के लिए क्या होगी पात्रता
1- बीपीएल कार्ड होल्डर होना अनिवार्य
2- पात्र एक जनवरी 2006 से हो, शिमला का निवासी
3- हिमाचली बोनाफाइड होना अनिवार्य
4- भूमिहीन, मकानहीन का प्रमाण पत्र जरूरी
5- आमदनी के हिसाब से सबसे गरीब व्यक्ति को पहले आवंटित होगा मकान

Related posts