24 घंटे और तीन सड़क हादसे

शिमला। पिछले 24 घंटों में शहर के विभिन्न हिस्सों में तीन सड़क हादसे हुए। इनमें दो राहगीरों को गाड़ी ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। एक मामले में तेज रफ्तार से आ रही कार से मोटरसाइकल सवार की सीधी टक्कर हो गई। हादसों में तीनों घायलों का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक वीरवार दोपहर करीब 2:30 बजे पेशे से कुक मोहन सिंह टूटीकंडी बाइफिरिकेशन से पैदल चल रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक टैक्सी ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। हादसे में मोहन की टांग और बाजू में गहरी चोेटें आई हैं। वह काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। शुक्रवार को वह बयान देने की स्थिति में आया। उसके बाद पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बालूगंज में मुकदमा कायम कर चालक को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया।
दूसरा मामला थाना ढली के तहत पेश आया। वीरवार को समिट्री में रहने वाली 19 साल की संतोष कुमारी को तेज रफ्तार एक गाड़ी ने ढली में टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी चालक भाग निकला। संतोष आईजीएमसी में उपचाराधीन है।
तीसरा मामला वीरवार को शाम करीब पांच बजे एडवर्ड स्कूल के सामने पेश आया। यहां एक कार और मोटरसाइकल में टक्कर हो गई। मोटरसाइकल सवार राकेश कुमार घायल हो गया।
शहर में हिट एंड रन के मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। राहगीरों का सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। शहर में अधिकांश जगह राहगीरों को चलने के लिए फुटपाथ नहीं है। लिहाजा, गाड़ियों की चपेट में राहगीर आ रहे हैं।
डीएसपी ट्रैफिक पुनीत रघु ने कहा कि कुछ जगहों पर फुटपाथ नहीं बन पाए हैं। जहां फुटपाथ हैं, वहां राहगीरों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए। लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से इस तरह के हादसे होते हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती है।

Related posts