खालिस्तानी और कट्टरपंथियों की धरपकड़ के चलते प्रदेश की सीमा पर अलर्ट

खालिस्तानी और कट्टरपंथियों की धरपकड़ के चलते प्रदेश की सीमा पर अलर्ट
सोलन/परवाणू 

पंजाब में खालिस्तानी और कट्टरपंथियों की धर पकड़ के चलते प्रदेश की प्रवेश सीमा परवाणू में अलर्ट घोषित कर दिया है। शनिवार देर शाम से टीटीआर चौक पर पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच के साथ पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा परवाणू ओल्ड बैरियर और परवाणू के सेक्टर चार के साथ लगती सीमाओं पर भी पुलिस ने गश्त लगाकर जांच शुरू कर दी है।

परवाणू पुलिस मंडल के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि शनिवार देर रात से ही परवाणू के टीटीआर चौक, ओल्ड बैरियर समेत अन्य क्षेत्रों में गश्त की जा रही है। इसके अलावा धर्मपुर, कसौली और सुबाथू को भी अलर्ट पर रखा गया है। जहां पर भी बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच के साथ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

कालका-शिमला एनएच पर भी पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है। बाइक और गाड़ियों के साथ पेट्रोलिंग की जा रही है। उधर, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश की सीमा के साथ लगती चौकी, थाना को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीमा पर गश्त को बढ़ा दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच भी की जा रही है।

Related posts