खस्ता हाल सड़क : बैहनाजट्टा-बैरी दड़ोला सड़क की हालत खस्ता, लोग परेशान

खस्ता हाल सड़क : बैहनाजट्टा-बैरी दड़ोला सड़क की हालत खस्ता, लोग परेशान

बिलासपुर ग्राम पंचायत बैहनाजट्टा से बैरी दड़ोला तक सड़क की हालत काफी दयनीय हो गई है। इस कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत के उप प्रधान मनमोहन सिंह, राज धीमान, जोगिंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, किशोरी लाल, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार और आनंद कुमार चौधरी आदि ने बताया कि बैहनाजट्टा से बैरी दड़ोला तक डेढ़ किलोमीटर सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। 12 साल पहले इसे पक्का किया गया था, जिसके बाद अभी तक एक बार भी इसकी देखरेख नहीं की गई। कभी-कभी सरकारी बस चालक भी इस रूट पर जाने से इंकार कर देते हैं। इसके चलते गांव वालों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को कई बार सड़क की खस्ता हालत के बारे में अवगत करवा चुके हैं। प्रशासन के कर्मचारी आकर गड्ढों को भर देते हैं। जब बारिश होती है तो उसके बाद फिर वही हालत हो जाती है। वहीं कनिष्ठ अभियंता रामकिशन ने बताया कि इन गड्ढों को ठीक करने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है।

Related posts