खंभे से गिरकर विद्युत बोर्ड कर्मचारी की मौत

कुल्लू। बर्फबारी ने एक विद्युत कर्मचारी की जान ले ली। जनता के लिए बिजली बहाल करने में जुटा कर्मचारी मौत के आगोश में समा गया। हादसे से जिला कुल्लू का सुचैहण गांव शोक में डूब गया है।
जिला कुल्लू की उपतहसील सैंज में बिजली आपूर्ति बहाल कर रहे लाइनमैन की बुधवार को खंभे से गिरकर मौत हो गई। तीन दिन से लगातार हो रही बर्फबारी से उपतहसील सैंज में अंधेरा पसरा हुआ। बुधवार को सैंज विद्युत बोर्ड के आदेशों पर कर्मचारी इलाके में बिजली की लाइनें दुरुस्त करे रहे थे। इसी दौरान लाइनमैन किशोरी लाल (44) का पांव फिसलने से वह खंभे से नीचे जा गिरा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी संदीप धवल ने बताया कि मृतक की पहचान सुचैहण निवासी किशोरी लाल के रूप में हुई है। धवल ने बताया कि शव वीरवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related posts