क्लास रूम को सजाने में नहीं छोड़ी कसर

हरोली (ऊना)। पंडोगा स्थित केसी पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा सज्जा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी सोलह कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी कक्षाओं को खूब सजाया। कक्षाओं को तीन वर्गों में विभाजित किया गया। पहले वर्ग में नर्सरी से पहली कक्षा के बच्चे, दूसरे वर्ग में दूसरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चे और तीसरे वर्ग में छठी से नौवीं कक्षा तक के बच्चों को शामिल किया गया। बच्चे साज सज्जा का सामान भी साथ लेकर आए थे। बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षाओं को समयसारिणी, चार्ट, माडल, ब्लैक बोर्ड सज्जा, गुब्बारे और फूलों से सजाया। कुछ क क्षाओं के बच्चों ने रंगोली भी सजाई। प्रधानाचार्य अशोक कपूर ने हर कक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य के साथ रणजीत मेहता, राजेंद्र सिंह, नूतन शर्मा और रुपाली ठाकुर भी मौजूद रहे। प्राचार्य तथा अन्य शिक्षकों ने बच्चों के कार्य को खूब सराहा। पहले वर्ग में कक्षा पहली बी ने पहला और नर्सरी ने दूसरा स्थान हासिल किया। दूसरे वर्ग में कक्षा पांचवी को पहला और कक्षा तीसरी और चौथी को दूसरा स्थान मिला। तीसरे वर्ग में कक्षा नौवीं बी को पहला और कक्षा छठी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। स्कूल प्रबंधन की ओर से विजेता कक्षाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। स्पर्धा में अनमोल पाठक, कीर्ती शर्मा, हर्षप्रीत, दर्शप्रीत, तानिया, लविश कतनौरिया, ईशा मनकोटिया, प्रशांत, पलक, महक, निखिल डढवाल, दीवांग शर्मा, मनीषा सहगल, अक्षित दत्ता, रवनीत, गुरिंद्र समेत अन्य बच्चों ने भाग लिया।

Related posts