क्रिकेट : दिल्ली ने ऊना को हराया

ऊना : 7वीं यू-लेक्स स्टेयर्ज अंडर-16 इंटर स्टेट इन्वीटेशन क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए लीग मैच में गुरुवार को पेखूबेला क्रिकेट मैदान में हनी रॉयल क्लब दिल्ली ने डीसीए ऊना को 52 रनों से पराजित किया। हनी रॉयल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट पर 168 रन बनाए। इसमें दिवांश शर्मा ने 54, दिपांशु ने 23 व सुमित धीमान ने 25 रन बनाए। ऊना के गेंदबाज आकाश व अनिरुद्ध ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए डीसीए ऊना की टीम 28 ओवरों में 116 रनों पर सिमट गई जिसमें परभ ने 23 व गौरव ने 18 रन बनाए। हनी रायल क्लब के गेंदबाज आनंद व क्षितिज ने 2-2 विकेट लिए।

एचपीसीए ने भगत सिंह क्रिकेट क्लब को 42 रन से पराजित किया। एचपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 6 विकेट पर 155 रन बनाए जिसमें शुभम ने 53, शिवा ने 31 व एकांत सेन ने 30 रन बनाए। भगत ङ्क्षसह क्रिकेट क्लब के गेंदबाज गुरप्रीत व अमन ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में भगत सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 213 ओवरों में 113 रनों पर सिमट गई जिसमें विशाल ने 37, गुरदीप ने 23 व मनोज ने 20 रन बनाए। एचपीसीए के गेंदबाज राघव ने 4 व विजय ने 2 विकेट लिए। राघव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं, दूसरे मैच में शिवालिक स्कूल ने एलबीएमसीए को 36 रनों से पराजित किया। शिवालिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 7 विकेट पर 162 रन बनाए जिमसें केशव ने 65 व प्रिंस ने 59 रन बनाए। एलबीएमसीए के गेंदबाज शौर्य शर्मा ने 4 विकेट लिए। जवाब में एलबीएमसीए की टीम 23 ओवरों में 126 रनों पर आल आऊट हो गई। इसमें शौर्य शर्मा ने 50 व शिवा ने 28 रन बनाए। शिवालिक स्कूल के गेंदबाज रमण व राघव ने 3-3 विकेट लिए। शौर्य शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एक अन्य मैच में पीकेसी ने रविंद्रा क्रिकेट अकादमी को 82 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीकेसी ने 8 विकेट के नुक्सान पर 190 रन बनाए। इसमें अभिजीत ने 46 व दुष्यंत ने 33 रन बनाए। रविंद्रा अकादमी के गेंदबाज हरीश व फैजल ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रविंद्रा अकादमी 23वें ओवर में 108 रनों पर आल आऊट हो गई। इसमें रोहित ने 27 रन बनाए। पीकेसी के गेंदबाज त्रिवेश व सागर ने 3-3 विकेट लिए।

Related posts