कोरोना वायरस : सरकार ने आदेश जारी कर रजिस्टर पर हाजिरी लगाने को कहा, बायोमीट्रिक हाजिरी लगाना बंद

शिमला
सांकेतिक तस्वीर
कोरोना वायरस के खौफ के चलते प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में बायोमीट्रिक हाजिरी लगाना बंद कर दिया गया है। सरकार ने आदेश जारी कर 31 मार्च तक पुरानी व्यवस्था के तहत रजिस्टर पर ही हाजिरी लगाने को कहा है। राज्य सचिवालय सहित स्कूल-कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, अस्पतालों और सभी सरकारी कार्यालयों में यह आदेश लागू होंगे।

निजी कंपनियों को भी इस बाबत एहतियात बरतने के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग, उच्च शिक्षा निदेशालय, आईजीएमसी प्रशासन सहित कई विभागों ने बायोमीट्रिक मशीनों पर हाजिरी न लगाने को कहा है। सभी विभागाध्यक्षों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक करने को भी कहा गया है।

Related posts