कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार आबादी से दूर श्मशानघाटों में होगा

शिमला

सांकेतिक तस्वीर
कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार आबादी से दूर वाले श्मशानघाटों में किया जाएगा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पंचायतों में आबादी से दूर श्मशानघाटों की सूची सरकार ने मांगी है। आबादी से दूर इन पुराने श्मशानघाटों में कोरोना के मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। ताकि, लोगों में खौफ का माहौल न बने।

सरकार ने गांवों में खुले स्कू्लों और वहां के शौचालयों का ब्योरा भी संबंधित प्रधानों से मांगा है। पंचायतों से यह ब्योरा संबंधित पंचायत के पटवारी के माध्यम से जुटाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया है। माना जा रहा है कि संस्थागत क्वारंटीन के लिए गांवों के स्कूलों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
पंचायत परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र बलूनी ने कहा कि पटवारियों के माध्यम से पंचायतों में आबादी से दूर श्मशानघाटों की सूची दे दी गई है। स्कूलों, शौचालयों सहित आशा वर्करों और खाना पकाने वालों की सूची भी भेजी गई है।

 

Related posts