कोयला घोटाले में कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली: कोयला आवंटन घोटाले में सीबीआई ने एक और बिजनेसमैन पर शिकंजा कसा हैं। सीबीआई ने इस मामले की जांच में अपनी 14वीं एफआईआर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ दर्ज करवाई हैं। सीबीआई ने कोयला आवंटन घोटाले में बिड़ला के अलावा नाल्को, हिंडाल्को और पूर्व कोयला सचिव पी सी परख के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने इन सभी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और झूठी वित्तीय जानकारी देने का आरोप लगाया गया है। सीबीआई कोयला घोटाले में दिल्ली ,कोलकाता, भुवनेश्वर और मुंबई में जांच अभियान चला रही है। इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने कांग्रेस सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल से भी पूछताछ की थी। सीबीआई ने अपनी 12वीं एफआईआर में नवीन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Related posts