कोटला गांव के अग्रिकांड पीड़ितों के स्वास्थ्य की होगी जांच

कुल्लू: कोटला गांव के अग्निकांड पीड़ितों को सभी विभागों ने अपनी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को डी.सी. कुल्लू राकेश कंवर ने जिला अधिकारियों के साथ जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अग्निकांड पीड़ितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 नवम्बर को कोटला गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों की जांच विशेषज्ञों डाक्टरों द्वारा की जाएगी। शिविर के दौरान पशुपालन विभाग भी लोगों को विभाग की ओर से दी जाने वाली योजनाओं बारे जानकारी प्रदान करेगा और पशुपालकों को पशुचारा इत्यादि की समस्याओं के समाधान बारे अवगत करवाया जाएगा।
किसानों को दिए जाएंगे हल
आपदा प्रबंधन समिति के माध्यम से अग्निकांड पीड़ितों को कृषि बागवानी के लिए बीज, औजार तथा अन्य खेतीबाड़ी के उपकरण जल्द उपलब्ध करवाए जाएंगे। कृषि विभाग की ओर से कोटला गांव के किसानों को 50 हल वितरित किए जाएंगे। इस बारे कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से प्रभावित परिवारों को यथासंभव सहायता प्रदान करने के लिए कार्य करें ताकि गांववासी आने वाले सीजन में खेतीबाड़ी का कार्य सुचारू रूप से कर पाएं।

Related posts