कोटखाई की ओमी राजटा को मिस भारत (अर्थ) का खिताब

शिमला
शिमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कोटखाई क्षेत्र से संबंध रखने वाली युवती ओमी राजटा (22) ने वाईएमसीए ऑफ दिल्ली में अमन गांधी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस भारत प्रतियोगिता में मिस अर्थ का खिताब जीता। राजटा ने एक साथ ही अन्य 3 खिताब जिसमें मिस ब्रीलियंट, मिस बैस्ट कॉस्ट्यूम के खिताब पर भी कब्जा जमाया। मिस भारत अर्थ जीतने के पश्चात जंतर-मंतर दिल्ली में तिब्बत की आजादी, भारत की सुरक्षा के लिए, मिस भारत प्रतियोगिता की अन्य विजेताओं के साथ जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत की सुरक्षा व मानवता की सुरक्षा के लिए तिब्बत की आजादी की अपील की।

 

मिस ओमी राजटा वर्तमान में थिएटर आर्टिस्ट व कुशल नृत्यांगना है और हाल ही में उनकी बॉलीवुड शार्ट डाक्यूमैंटी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। भविष्य में इनका बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा दिखाकर हिमाचल का नाम रोशन करने का सपना है और अपनी जीत का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को दिया है। साथ ही अपने पूरे परिवार के सहयोग को इसका श्रेय देती है। मिस भारत 2015 प्रतियोगिता में ओमी राजटा ने 24 युवतियों को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया। साथ ही इस ब्यूटी प्रैजैंट में हॉलीवुड व बॉलीवुड से आए डायरैक्टर-प्रोडूसर का ध्यान केंद्रित कर अपने प्रतिभागी के दम पर वाहवाही  हासिल की।

Related posts