कॉलेज में शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने उठाया ऐसा कदम

बद्दी: सोलन के बद्दी जिले में नर्सिंग संस्थान की एक छात्रा ने अपनी 4 सहपाठियों पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना के संगीन आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक छात्रा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले कुछ छात्राओं ने उप प्रधानाचार्य को हटाने की मांग को लेकर हड़ताल की, लेकिन उसने इस हड़ताल में भाग नहीं लिया। उसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। सोमवार शाम को जब वह अपने कमरे में थी तो उसे बाहर से बंद कर दिया गया। कई घंटे वह कमरे में ही बंद रही। उसके बाद दोपहर को भी उसके साथ यह घटना दोबारा दोहराई गई।
आरोप है कि 21 नवंबर से उसकी चारों साथी छात्राएं उसे लगातार धमकियां दे रही है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि इन छात्राओं के व्यवहार से वह काफी परेशान है और वह अपनी पढ़ाई भी सही से नहीं कर पा रही है। अगर इन छात्राओं पर लगाम नहीं लगाया गया तो उसे मजबूरन कॉलेज छोड़ना पड़ेगा जिसके लिए यह छात्राएं जिम्मेदार होंगी। पुलिस ने छात्रा के बयान पर धारा 342 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसकी छानबीन की जा रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts