किन्नौर में 23 तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

रिकांगपिओ (किन्नौर)। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे सैकड़ों छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। भारी बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में 23 फरवरी तक अवकाश घोषणा कर दी है। किन्नौर के डीसी कै. जेम पठानिया ने बताया कि पहले 16 फरवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन, फिर से बर्फबारी होने के कारण अवकाश को 23 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। 17 जनवरी को हुई भारी बर्फबारी के बाद किन्नौर में सभी ग्रामीण रूट पूर्ण रूप से बंद हैं। भारी बर्फबारी के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इसको देखते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी 21 फरवरी तक किन्नौर में परीक्षा का आयोजन न करने का फैसला लिया है।
इधर, उपायुक्त कै. जेएम पठानिया का कहना है कि शुक्रवार से फिर जिला में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे क्षेत्र में जनजीवन पूर्ण रूप से ठहर गया है। इसके चलते जिले के शिक्षण संस्थानों में 23 फरवरी तक अवकाश रहेगा। उन्होंने साफ किया कि यह आदेश केवल छात्र-छात्राओं के लिए ही लागू होंगे। जबकि, अध्यापकों सहित पाठशाला के अन्य कर्मचारियों को स्कूल से किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं है। पूरे स्टाफ को स्कूल में उपस्थित रहना पड़ेगा।

Related posts