किन्नौर में ताजा हिमपात, पारा लुढ़का

सांगला (किन्नौर) जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर हल्का हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से जिले में ठंड और बढ़ गई है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित कल्पा, पूह, भावावैली सांगला, बटसेरी, रकक्षम, छितकुल, रिब्बा, रिस्पा, खादरा, आकपा रारंग, मूरंग जंगी, लिप्पा आसरंग, स्पीलो, कानम, लाबरंग नेसंग रोपा वैली, पूह, डुबलिंग, नमज्ञा, खाब, नाको, हांगो, चुलिंग , लियो यंगथंग, नाको, चांगो, खलखर, सुमरा में रुक-रुक कर बर्फबारी हुई। पोवारी, कड़छम, चोलिगं, टापरी, भावानगर, निगुलसरी और चौरा में हल्की बारिश हुई है। पर्यटन स्थल कल्पा का न्यूनतम तापमान -5.5 और अधिकतम -2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सांगला का न्यूनतम तापमान माइनस 3 और अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से शिमला और जिला मुख्यालय से काजा की ओर बसों की आवाजाही बराबर रही। जबकि रिब्बा, रिस्पा, जंगी, लिप्पा, आसरंग, रोधी, छितकुल में बसों की आवाजाही नहीं हुई। सहायक अड्डा प्रभारी वीरचंद राय ने बताया कि हल्के हिमपात के चलते फिसलन के कारण इन रूटों पर बसें नहीं भेजी गई।

Related posts