काठगढ़ शिवरात्रि मेला 9 से 11 मार्च तक

नूरपुर (कांगड़ा)। जिला स्तरीय काठगढ़ महाशिवरात्रि मेला 9 मार्च से 11 मार्च तक प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में मनाया जाएगा। उपमंडलाधिकारी नूरपुर राकेश वर्मा ने मेले के आयोजन को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ गत वर्षों की भांति 9 मार्च को शोभायात्रा से किया जाएगा। उन्होंने मेले के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि खाने पीने में प्रयोग किए जाने वाली डिस्पोजल सामग्री को दुकानदार और ढाबे वाले एक जगह एकत्रितकरें। अधिकारियों को मेले के दौरान पेयजल, बिजली, यातायात व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान स्थानीय कालेजों तथा छात्र-छात्राओं, स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। बैठक में तहसीलदार इंदौरा राकेश कुमार, बीडीओ लक्ष्मी चंद, एसएचओ बलवीर चंद, मंदिर कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच, उपाध्यक्ष बनारसी लाल, उपप्रधान कृष्ण गोपाल शर्मा, अजीत सिंह, शिव मंदिर महंत काली दास, कार्यालय सचिव जोगिंद्र पाल, महासचिव सुभाष शर्मा, युद्धवीर सिंह, रणजीत सिंह, पवन शर्मा, सुरेश शर्मा एवं स्थानीय महिला मंडलों के प्रधान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts