काजा में लोगों की सुनने वाला कोई नहीं

काजा (लाहौल स्पीति)। भारी बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति जिला पूरी तरह अलग-थलग पड़ा हुआ है। जहां मार्ग बंद होने के कारण 75 से ज्यादा लोग विभिन्न स्थानों में फंसे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर इन लोगों की समस्याओं को सुनने वाला भी काजा में कोई अधिकारी मौजूद नहीं है। ऐसे में लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। सूत्रों की मानें तो कई दिन से एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, एक्सईएन आईपीएच विभाग, बीडीओ, डीएसपी, तहसीलदार, डीएफओ और एसडीएम काजा में मौजूद नहीं हैं। इसके चलते लोगों की समस्याओं को सुनने वाला कोई भी अधिकारी काजा में मौजूद नहीं है। हालांकि, बताया जा रहा है कि एसडीएम काजा भारी बर्फबारी के चलते ताबो में फंसे हुए हैं। जबकि, अन्य अधिकारियों के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में भारी बर्फबारी से बिजली, पानी और सड़क बंद की समस्याओं को सुनने वाला कोई भी प्रशासनिक अधिकारी काजा में नहीं है। हालांकि, इस दौरान कुछ दिन पहले बीएमओ काजा ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। इधर, इसके बारे में एसडीएम काजा राहुल चौहान का कहना है कि वह भारी बर्फबारी के चलते ताबो में फंसे हैं। इसके बारे में काजा पहुंच कर ही कुछ कहा जा सकता है।

Related posts