स्टोक्स से मिले तीन पंचायतों के प्रतिनिधिमंडल

शिमला। बागवानी एवं सिंचाई मंत्री विद्या स्टोक्स से शुक्रवार को ठियोग की तीन पंचायतों के प्रतिनिधिमंडल मिले। ठियोग ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन नाथूराम और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंवर रघुवीर सिंह की अगुवाई में विद्या स्टोक्स से मिले। इन तीन पंचायतों के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूलों के स्तरोन्नयन के लिए उनका आभार जताया। ये पंचायतें क्यार, टियाली और नहौल सौंथल हैं। क्यार में जहां आठवीं कक्षा तक चल रहे स्कूल को स्तरोन्नत कर दसवीं कर दिया गया है, वहीं टियाली और नहौल स्कूल की जमा दो की प्रस्तावना पर भी उनका धन्यवाद किया गया। कंवर रघुवीर सिंह, क्यार पंचायत प्रधान रीना देवी, पूर्व उपप्रधान विनायक सिंह, पूर्व उपप्रधान अंबादत्त शर्मा आदि ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार ने वर्ष 2007 में स्तरोन्नत क्यार स्कूल को वर्ष 2008 में खारिज कर इसे मिडिल स्तर पर लाया था। इसके बाद अब इसे फिर स्तरोन्नत कर दिया गया है। इसका मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स को श्रेय जाता है। इस अवसर पर क्षेत्र की पानी-सड़क आदि की मांगों को भी गति देने की मांग उठाई गई।

Related posts