काजा में फंसे चौदह छात्र भुंतर पहुंचाए

काजा (लाहौल स्पीति)। भारी बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति के काजा में फंसे छात्र बुधवार को भुंतर लाए गए। इसके अलावा भुंतर से भी 18 लोगों को काजा के लिए भेजा गया। इस दौरान काजा से एक मरीज को भी कुल्लू लाया गया है। हालांकि, इसके बाद भी काजा में छात्र फंसे हुए हैं। इन्हें प्रशासन की ओर से 25 फरवरी को हेलिकाप्टर भेजने का आश्वासन दिया गया है। भारी बर्फबारी के चलते किन्नौर और काजा में दर्जनों कालेज के छात्र फंसे हुए हैं। इनमें कुछ छात्र शिमला विश्वविद्यालय, देहरादून, चंडीगढ़ और धर्मशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने जा रही हैं। इसके चलते छात्रों ने प्रदेश सरकार से हेलिकाप्टर सेवा देने की मांग की थी। इसी कड़ी में बुधवार को काजा से 14 छात्रों सहित एक मरीज और तीन अन्य लोगों को कुल्लू लाया गया है। इधर, क्षेत्र के लोगों में ताशी दबा, सोनम छैरिंग, छैरिंग डोलमा और टशी फुंचोग सहित अन्य लोगों का कहना है कि उनके बच्चे अभी भी काजा में फंसे हुए हैं। जबकि, बच्चों की परीक्षाएं मार्च माह से शुरू हो रही हैं। इन लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द फिर काजा के लिए हेलिकाप्टर भेजा जाए।

Related posts