कांडो भटनोल में टौंस नदी का मुद्दा गर्माया

शिलाई (सिरमौर)। विकास खंड शिलाई की पंचायत कांडो भटनोल में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया गया। रविवार को कोरम पूरा होने के बाद पल्स पोलियो, धूम्रपान, स्वच्छता एवं पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में शौचालयों की व्यवस्था पर चर्चा की गई। ग्राम सभा में टौंस नदी पर पुल बनाने की मांग को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
सदस्यों ने इस प्रस्ताव की प्रतिलिपि राशि स्वीकृति को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भेजे जाने का भी भरोसा दिलाया। टौंस नदी के आसपास बसे गांव पर पुल बनाने की मांग सालों से की जा रही है। भटनौल पंचायत के विकास अधिकारी सुरेंद्र शर्मा, पंचायत प्रधान बंसी राम चौहान ने पुल निर्माण की मांग का प्रस्ताव बैठक में पारित किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि टौंस नदी पर पुल निर्माण समय की जरूरत है।
झूला पुल जान जोखिम में डालने के समान है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में लंबित योजनाओं को 20 दिन के भीतर पूरा करने के लिए कहा गया है। सभा के अंत में आय व्यय का ब्योरा सुनाया गया। बाद में आधार कार्ड और स्मोक फ्री हिमाचल के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

Related posts