कांगड़ा बैंक में खरीद-फरोख्त पर सवाल

ऊना। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। बैंक से ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इसे घेरा है। केसीसी बैंक पेंशनर कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष एसएन शुक्ला ने दो टूक कहा है कि नई सरकार के समक्ष बैंक की कार्य प्रणाली के मुद्दे को जोर शोर से उठाया जाएगा। उन्हाेंने बैंक प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। बैंक के फर्नीचर खरीदने से लेकर भवनों के निर्माण तक हर कार्य में अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। एसएन शुक्ला के अनुसार बैंक की ओर से नियमों को ताक पर रखकर धर्मशाला मे 40 कनाल जमीन खरीदी गई है। यहां तक धर्मशाला में बनाए गए बैंक के मुख्य कार्यालय के भवन निर्माण में भी करोड़ों की अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। बैंक में फर्नीचर, एटीएम, कंप्यूटरों से लेकर तमाम सामान खरीदने में कुछ विशेष लोगों को लाभ दिया गया है। उन्होंने प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग की है कि बैंक के चेयरमैन से लेकर तमाम अहम पदों पर बैठे अधिकारियाें को फौरन बदला जाए। उधर, बैंक के एमडी संदीप कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। बैंक की ओर से धर्मशाला में कोई जमीन नहीं खरीदी गई है। जिसकी खरीद पर अनियमितताओं के आरोप लगाए जा रहे हैं। किसी भी काम की जांच करवाई जा सकती है।

Related posts