कांगड़ा अस्पताल का औचक निरीक्षण

कांगड़ा। रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को विधायक पवन काजल ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। काजल ने ओपीडी और वार्ड में जाकर रोगियों से उन्हें मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं और परेशानियों के बारे में पूछा। सकोट से जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती राखी और अन्य तीमारदारों ने ठंड के दौरान हीटर व्यवस्था का प्रबंध करने और शौचालयों में पसरी गंदगी को दूर करने तथा पेयजल समस्या के समाधान की मांग रखी। विधायक ने अस्पताल प्रशासन को पेयजल किल्लत के समाधान और रोगियों के लिए हीटर मुहैया करवाने के साथ सफाई व्यवस्था को सुधारने के आदेश अस्पताल प्रशासन को जारी किए।
काजल ने कहा कि अस्पताल में आठ लाख 63 हजार की लागत से नई एक्सरे मशीन स्थापित कर दी गई है और सोमवार से इसकी सुविधा रोगियों को मिलेगी। एक जनवरी से अस्पताल में रोगियों को जेनेरिक दवाइयां मुहैया करवाई जाएंगी। सरकार बनते ही अस्पताल में दस चिकित्सक तैनात किए गए हैं। शीघ्र ही यहां पर नेत्र रोग विशेषज्ञ भी तैनात करवाया जाएगा। अस्पताल में प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक रोगियों के अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। विधायक निधि से अस्पताल वार्ड में रोगियों की सुविधा के लिए एक लाख 90 हजार खर्च किए गए हैं। इस मौके पर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर सहायक और मिनिस्ट्रियल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने तथा प्रवेश द्वार की मरम्मत करवाने की मांग रखी। इस मौके पर रोशनलाल, नरेंद्र त्रिवेदी भी उनके साथ रहे।

Related posts