कसवाड़ में मकान राख

बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत दांदडू के गांव कसवाड़ में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया। जानकारी के अनुसार कसवाड़ गांव के शशि पाल पुत्र कांशी राम का मकान जलकर राख हो गया। मकान में आग बुधवार रात करीब 10 बजे लगी। जब आग लगने का पता चला तब तक आग काफी फैल चुकी थी। ग्रामीणों ने आग की लपटें देखी तथा वे पीडि़त परिवार के घर गए तो परिजन मकान में सोए हुए थे। ग्रामीणों ने परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने मकान में लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। पीडि़त परिवार को लगभग एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। मकान में आग कैसी लगी इसके बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

प्रशासन की ओर से बड़सर के तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीडि़त परिवार को 5 हजार रुपए फौरी राहत राशि दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। इस संदर्भ में उपमंडल बड़सर के तहसीलदार ओपी शर्मा ने बताया कि पीडि़त परिवार को 5 हजार रुपए की फौरी राशि प्रदान कर दी है व आग से मकान को करीब 1 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि संबंधित पटवारी को मकान के नुक्सान का आकलन करने को कहा गया है तथा पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा सरकार द्वारा
दिलवाया जाएगा।

Related posts