कब उतरेगा ग्रामीणों के सिर से बोझ

सलूणी (चंबा)। ग्रामीणों ने धरवाली से बन्नी तक सड़क बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि सड़क बनने से क्षेत्र की 1200 के करीब आबादी लाभान्वित होगी। सड़क बनने से गांव बन्नी, बेहकुंई, सिसल, ब्रह्मजटोता, मुकलाला, डेलू, डलयूंडा और टपर के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। ग्राम सभा में इस बारे में प्रस्ताव पास कर लोक निर्माण विभाग को भेजा गया था। हालत यह है कि ग्रामीणों को आज भी मीलों का सफर तय कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। साथ ही रोजमर्रा का सामान भी सिर पर उठाकर पहुंचाना पड़ता है। ग्रामीणों, सुरेंद्र ठाकुर, जगत राम, प्यार सिंह, लेख राज, चमन सिंह, देस राज, चमारु राम, रतन, अशोक, अनू, जोधा राम, परस राम, बुधिया राम ने बताया कि धरवाली से बन्नी तक सड़क बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से 1200 के करीब आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में भी इस बारे में प्रस्ताव पास किया था, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी बीमारी की हालत में पेश आती है। कई बार तो मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक आशा कुमारी से सड़क बनाने की मांग की है।

Related posts