कई घरों को खुशियां दे चुकी है 108

कुल्लू। सरकार की 108 एंबुलेंस सेवा कई घरों में खुशियां भर चुकी है। मरीजों को मुफ्त अस्पताल तक पहुंचाने और सुरक्षित प्रसव में 108 की भूमिका अहम रही। 108 आपातकालीन सेवा के दो साल पूरे होने पर कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।
108 के प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि 25 दिसंबर 2012 को इस सेवा को दो साल पूरे हो गए हैं। बताया कि दो साल के भीतर 108 एंबुलेंस ने जीवीके ईएमआरआई के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश में सफलता की ऊंचाइयां छूई हैं। उन्होंने कहा कि 108 नंबर पर कॉल आने पर करीब 2.5 लाख केसों को पंजीकृत किया गया। इनमें स्वास्थ्य संबंधी करीब 2.4 लाख, अग्नि संबंधी दो हजार तथा पुलिस संबंधी लगभग नौ हजार केसों को दर्ज किया गया है। कहा कि बीते दो साल में हजारों ऐसे केसों में महिलाओं को मातृत्व सुख एंबुलेंस से मिला। आम नागरिक को निशुल्क प्रदान की जाने वाली यह सेवा प्रदेश सहित जीवीके अन्य 11 प्रदेशों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों में यह योजना योगदान दे रही है।

Related posts