जर्मनी के छात्र पहुंचे कुल्लू

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक जानकारी को हासिल करने के लिए जर्मनी से छात्रों का एक दल प्रदेश के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहा है। इसी क्रम में दल ने बुधवार को कुल्लू में पदार्पण किया। जर्मनी के आईटीएस गोवाटीगेह सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 10 से 18 साल के छात्र हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में जाकर यहां की भौगोलिक स्थिति का पता करेंगे।

दल के साथ आए स्कूल के प्रधानाचार्य बोल्फगेंग वोगेलसाएंजर ने बताया कि इससे पहले दल ने दिल्ली के पब्लिक स्कूल में चंडीगढ़ में 3 हफ्ते में वहां से जानकारी प्राप्त की, साथ ही अब हिमाचल के धर्मशाला, बिलासपुर, मनाली, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और कुल्लू के बिजली महादेव को देखने भी जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान छात्रों को भौगोलिक विज्ञान की विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी।

Related posts