कंप्यूटर दो और सीखने वाले तीस

गैहरा (चंबा)। पंचायत गैहरा में डीआईसी के सौजन्य से खोले गए कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षुओं ने और कंप्यूटर लगवाने का आग्रह किया है। युवाओं के मुताबिक सेंटर में दो कंप्यूटर हैं जबकि प्रशिक्षु 30 हैं। इससे प्रशिक्षु निशुल्क कंप्यूटर कोर्स सुविधा का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे।
डीआईसी ने गैहरा में कंप्यूटर सेंटर खोल रखा है। इसमें इलाके के युवाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जाता है, लेकिन सेंटर में कंप्यूटर कम होने से प्रशिक्षु परेशान हैं। केंद्र में तीस परीक्षार्थी हैं लेकिन कंप्यूटर दो ही होने के कारण दिक्कत हो रही है। प्रशिक्षु मजनु, चमन सिंह, क्रि पाल, बिक्कू, रांझणा, अरुण, सन्नी, रितु, वंदना, निशा और कविता ने डीआईसी से मांग की है कि सेंटर में और कंप्यूटर मुुहैया करवाए जाएं। शिक्षक राकेश और इंदु ठाकुर ने कहा कि युवाओं को निशुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जा रहा है। डीआईसी की ओर कंप्यूटर मंगवाए हैं। शीघ्र ही सेंटर में और कंप्यूटरों की व्यवस्था की जाएगी।

Related posts