औद्योगिक विकास को सरकार देगी नई दिशा : अग्निहोत्री

टाहलीवाल (ऊना)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार उद्यमियों को खुला न्योता दे रही है। सरकार वर्ष 2013 की औद्योगिक नीति भी जल्द लाने जा रही है। केंद्र ने प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने के लिए 150 करोड़ देने को सैद्धांतिक मंजूरी भी दी है। उद्योग मंत्री रविवार को श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से टाहलीवाल में आयोजित मेगा रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। रोजगार मेले में रोजगार पाने के लिए बेरोजगारों की फौज उमड़ पड़ी। इस मेले में देश की 50 से अधिक बड़ी कंपनियों ने 2800 के करीब पदों के लिए युवाओं के साक्षात्कार लिए। मौैके पर ही युवाओं को अपने उद्यमों में रोजगार भी प्रदान किया। रोजगार मेले में प्रदेश भर से हजारों युवा उमड़ पड़े। विभाग ने इस एक दिवसीय रोजगार मेले को दो दिवसीय मेले में तबदील करते हुए इसे सोमवार को भी जारी रखने का ऐलान किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया करवाने के मकसद से इस मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जल्द ही ऐसा एक और रोजगार मेला शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ने से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। प्रदेश सरकार ने हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में दो हजार हेक्टेयर जमीन की उपलब्धता पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने का मामला उठाया है। अग्निहोत्री ने कहा कि औद्योगिक विकास की दिशा में सरकार कार्य कर रही है, इसके दूरगामी परिणाम राज्य के लिए सुखद होंगे।

Related posts