ऑक्सीजन का 25 मीट्रिक टन अतिरिक्त कोटा, आज पहुंचेगा टैंकर

ऑक्सीजन का 25 मीट्रिक टन अतिरिक्त कोटा, आज पहुंचेगा टैंकर

चंडीगढ़
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 25 मीट्रिक टन और बढ़ा दिया है। इसे सेलाकुई लिंडे से लाया जाएगा। इसके साथ ही राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढ़कर 257 मीट्रिक टन हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। राज्य भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग में अचानक वृद्धि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया था। जिसके बाद अतिरिक्त 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के कोटे को जोड़ा गया है।
आज पहुंचेगा ऑक्सीजन टैंकर
उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर और राउरकेला प्लांट से हरियाणा के लिए अतिरिक्त कोटा लाने वाले ऑक्सीजन टैंकर रविवार को पहुंचेंगे। इसके बाद, राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पूरे राज्य का दौरा करेंगे। उन्होंने अपनी यात्राओं के दौरान अधिकारियों को प्रोटोकॉल के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी है। वह जिलों में कोविड -19 स्थिति का मुकाबला करने की तैयारी और व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

Related posts