ऑक्शन में देरी क्यों कर रही है सरकार : राणा

 हमीरपुर
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने इंडियन टेक्नोमैक कंपनी सहित जीएसटी और नशाखोरी पर सरकार को घेरा। कहा कि इस कंपनी को ऑक्शन करने में देरी क्यों की जा रही है। सरकार के राजस्व में करीब 300 करोड़ की बढ़ोतरी होगी, जबकि सरकार बार-बार लोन ले रही है। सरकार बताए कि जीएसटी से करोड़ों की आमदनी हो रही है तो लोन लेने की जरूरत क्यों पड़ रही है।

जीएसटी को सरकार ने गलत तरीके से लागू कर छोटे व्यापारियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। काम न होने पर भी उन्हें हर माह 1 हजार से 1500 रुपये खर्च उठाना पड़ रहा है। आए दिन पुलिस हर दुकान से शराब की बोतलें पकड़ रही है। रोजाना पुलिस चिट्टा और नशे की खेप पकड़ रही है, जिससे यह लगता है कि जैसे अवैध शराब और नशे की जड़ें किस कद्र देवभूमि में पक्की हो चुकी हैं।

आज से 5 साल पहले पंजाब में जो नशा माफिया था, उसको आज हिमाचल ने पनाह दे रखी है। दिखावे के नाम पर गरीबों, दुकानदारों व ढाबे वालों पर कार्रवाई कर प्रशासन कुछेक ग्राम नशा और 5-7 शराब की बोतलें बरामद कर सरकार की मिलीभगत और लाचारी पर पर्दा डाल रहा है।

Related posts