एसीसी पैकिंग प्लांट में प्रदूषण का कहर

बरमाणा (बिलासपुर)। द गागल एसीसी फैक्टरी मजदूर संघ ने कंपनी प्रबंधन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि करीब तीन वर्षों से कंपनी प्रबंधन को मांगों से अवगत करवाया जा रहा है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संघ ने चेताया है कि शीघ्र कोई उचित कदम नहीं उठाया गया तो संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।
द गागल एसीसी फैक्टरी मजदूर संघ के प्रधान देवीराम ने प्लांट में दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इसमें श्रमिकों को कार्य करने में परेशानियां उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण श्रमिक टीवी, सांस, आंखों की समस्या, त्वचा संबंधित रोग से ग्रस्त होने लगे हैं। यहां पर कोई भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि श्रमिक जब भी नियमित श्रमिकों की तर्ज पर नियमित वेतन, एलटीए, अन्य लाभ सहित अपनी मांगों को उठाते हैं तो कंपनी प्रबंधन द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। श्रमिकों का शोषण किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। यदि कंपनी प्रबंधन की ओर से श्रमिकों को शोषण बंद नहीं किया गया तो संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि श्रमिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस ओर ठोस कदम उठाए जाएं। श्रमिकों को समस्या नहीं उठानी पड़े।

Related posts