एशिया कप में भारत का पलड़ा दूसरी टीमों पर भारी: कौशिक

नई दिल्ली: एशिया कप की तैयारियों से संतुष्ट भारतीय हॉकी टीम के कोच एम के कौशिक ने कहा है कि सरदार सिंह एंड कंपनी का पलड़ा दूसरी टीमों पर भारी रहेगा। भारतीय टीम 24 अगस्त से एक सितंबर तक मलेशिया के इपोह में होने वाले एशिया कप में भाग लेने आज रवाना हो रही है।

अगले साल हालैंड में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को यह टूर्नामेंट हर हालत में जीतना है। कौशिक ने रवानगी से पहले बातचीत में कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट सभी टीमों के लिये महत्वपूर्ण है और मुकाबला कड़ा होगा लेकिन मुझे लगता है कि भारत का पलड़ा भारी रहेगा। हमारे पास चार पांच विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हमने टूर्नामेंट पर पूरा फोकस करके तैयारी की है।’’

भारत को पूल बी में कोरिया, ओमान और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। भारत को पहला मैच 24 अगस्त को ओमान से खेलना है। पूल ए में पाकिस्तान, मलेशिया, जापान और चीन की टीमें हैं। कोच ने कहा कि हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस ने खिलाडिय़ों पर से दबाव काफी हद तक कम कर दिया है।

Related posts