एलआईसी नालागढ़ को मिला भवन

नालागढ़ (सोलन)। भारतीय जीवन बीमा निगम शिमला मंडल कार्यालय के तहत एलआईसी नालागढ़ के अपने भवन का शनिवार को विधिवत रूप से उद्घाटन हुआ। 1.70 करोड़ रुपये की लागत से बने जीवन ज्योति भव्य भवन का उद्घाटन एलआईसी के उत्तर क्षेत्र (नई दिल्ली) के क्षेत्रीय प्रबंधक एपी सिंह ने किया और उसके बाद नए भवन में कामकाज शुरू हुआ।
17 नवंबर, 2011 को इस भवन निर्माण की आधारशिला शिमला मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक सतपाल भानू ने रखी थी और एक वर्ष के भीतर इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। शिमला मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक सतपाल भानू ने कहा कि वर्ष 1987 में शिमला मंडल की शुरूआत हुई है और वर्ष 1989 में नालागढ़ शाखा की स्थापना हुई है। करीब 24 साल बाद नालागढ़ शाखा को अपना भवन मुहैया हुआ है। समारोह में शिमला मंडल के वरिष्ठ प्रबंधक सतपाल भानू, सहायक कार्यकारी अधिकारी विक्रम सिंह, अधीक्षण अभियंता विनित श्रीवास्तव, नालागढ़ शाखा प्रबंधक एसएस राणा, सहायक शाखा प्रबंधक सेल अनिल शर्मा, मार्केटिंग मैनेजर डीके ढल्ल, सेल प्रबंधक अशोक ठाकुर और जीआर ठाकुर, मैनेजर ओएस डाबा राम, डीओ राजेश आनंद, दुली चंद शर्मा, वासुदेव शर्मा, आशीष शर्मा, सुरेंद्र, एचजीए भूपेंद्र कुमार, अशोक कुमार, कर्मजीत सिंह, एएओ शैलजा, खेम सिंह और जय सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts