एबीवीपी ने किया रूसा का विरोध

ऊना। ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती को रुसा के विरोध में ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा एवं शीघ्र उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष रजत ने कहा कि जब से प्रदेश में रुसा सिस्टम लागू हुआ है, तबसे प्रदेश के छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेमेस्टर सिस्टम के कारण प्रदेश के हजारों छात्रों को अपनी इच्छानुसार विषय पढ़ने से वंचित रहना पड़ रहा है। वहीं रुसा के तहत प्रथम सेमेस्टर में परीक्षाएं दे चुके छात्रों का परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं निकल पाया है। शिक्षा का उदेश्य व्यक्ति का सर्वागिण विकास होता है, लेकिन समेस्टर सिस्टम के चलते खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए उचित समय का प्रावधान नहीं है। इस अवसर पर शिवम पराशर, रिचा, शालू, शबनम, अनु, विशाली, अंजली, विक्रम, शरद, गुरदीप, विशेष, लवली, साहिल, निर्मल, दमन, अमन, रवि, गगन, रंजनदीप, लवली, साहिल, सचिन, वैशाली, रवि पुरी, दीक्षा खजांची, शबनम, स्तुति, इंदू, निधि, शिल्पा, साहिल, निर्मल, शिव, अतुल, विशाल सहित अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts