एबीवीपी करेंगी युवा मतदाता सम्मेलन

ऊना(विवेक त्रिपाठी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नवीन शर्मा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में छात्रों और युवाओं के बीच युवा मतदाता जागरण अभियान एवं युवा मतदाता सम्मेलन करेगी। नवीन शर्मा बुधवार को ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि एबीवीपी प्रांत के अंदर पचास से अधिक स्थानों पर युवा मतदाता सम्मेलन करेगी एवं दो लाख से अधिक पर्चा शिक्षण संस्थानों में वितरित करेगी। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से विद्यार्थी परिषद प्रदेश के छात्रों एवं युवाओं से आह्वान करेगी कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में जो यह चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं एवं सात मई को अपने अपने बूथ पर जाकर वोट अवश्य डालें। हमारे देश में 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच में 65 प्रतिशत युवा मतदाता है ओर इस देश की भावी सरकार के निर्माण में युवाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है। इन युवा मतदाता सम्मेलनों के माध्यम से यूपीए से लेकर प्रदेश सरकार की नाकामियों को युवाओं ओर विद्यार्थियाें तक ले जाने का काम करेंगे। एबीवीपी राष्ट्रीय सुरक्षा, महंगाई, महिला सुरक्षा, विदेश नीति एवं शिक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर युवाओं को जागरूक करेंगी। इस मौके पर एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय भरेटा, ऊना इकाई अध्यक्ष रजत ठाकुर, सचिव शिवम, इकाई उपाध्यक्ष सरवण कुमार विकास भी मौजूद रहे।

Related posts