किन्नौर और ज्यूरी दो दिन से बत्ती गुल

रामपुर बुशहर/सांगला/ज्यूरी। क्षेत्र में बिजली की नियमित आपूर्ति न होने से लोग परेशान हैं। किन्नौर जिले और ज्यूरी में दो दिन से बिजली की आपूर्ति ठप है। इस कारण बैंकों, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा। वहीं, अगले तीन दिन तक सरकारी छुट्टी होने के कारण लोगों को अपने काम करवाने के लिए तीन दिन का इंतजार करना पड़ेगा। शुक्रवार को अस्पतालों में टेस्ट करवाने आए लोगों को भी बिजली न होने के कारण बिना टेस्ट करवाए वापस लौटना पड़ा।
ज्यूरी में भी दो दिन से बिजली न होने के कारण लोग अंधेरे में रातें गुजारने को मजबूर हैं। ज्यूरी क्षेत्र के लोगों में जवाहर, धर्म प्रकाश, नीलम कुमारी, प्रवीण कुमार, अनिल गुप्ता, सुंदर सिंह और रमेश चंद ने बताया कि दो दिन लगातार बिजली आपूर्ति बंद होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं, किन्नौर के लोगों में पूर्व प्रधान निचार वीरेंद्र नेगी, भाजपा के निचार मंडल अध्यक्ष निहाल चारस, पूह मंडल अध्यक्ष अजेंद्र नेगी, कल्पा मंडल अध्यक्ष कुंदन ज्ञाछो नेगी सहित अन्य लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि बिजली न होने के कारण दिनभर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में काम बंद रहा। लोगों का कहना है कि अगले तीन दिन तक सरकारी अवकाश है। इस कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। इस संबंध में बिजली बोर्ड के एक्सईएन अजीत नेगी ने कहा कि कोटला में बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इस कारण बिजली की आपूर्ति बंद की गई थी।

Related posts